Type Here to Get Search Results !

Jalandhar की इन कालोनियों को जारी हुई Fake NOC का पर्दाफाश, चौंकाने वाला मामला आया सामने


जालंधर : शहर में फर्जी NOC जारी करने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार नगर निगम में एक बार फिर फर्जी NOC जारी होने का पता चला है। इस संबंधी जानकारी देते हुए शहर के एक आरटीआई एक्टिविस्ट करणप्रीत सिंह ने दावा किया है कि, बस्तियात के पैलेस मालिक की 2 कालोनियों और श्री गुरु रविदास चौक के पास काटी गई कालोनी में प्लाट की रजिस्ट्री करवाने के लिए 19 फर्जी NOC जारी की गई है।

अगर ये बात सच है तो इससे नगर निगमें को लाख का नुकसान हुआ है। मिली जानकारी मुताबिक इस मामले संबंधी पंजाब विजिलेंस से भी शिकायत की गई है। गौरतलब है कि, बस्तियात इलाके में काटी गई कालोनियों में प्लाटों की 13 फर्जी NOC और श्री गुरु रविदास चौक के पास काटी कई अवैध कालोनी की 6 फर्जी NOC काटी गई है, जिसके लिए पूर्व एमटीपी और एटीपी की भूमिका संदिग्ध लग रही है।

आरटीआई एक्टिविस्ट करणप्रीत सिंह ने ये भी दावा किया है कि, ये फर्जी NOC 2023 में जारी की गई हैं। क्योंकि उस समय सरकार ने बिना NOC के प्लाटों की रजिस्ट्री पर रोक लगा दी थी। उसी समय वड़िंग की कालोनी में फर्जी NOC जब्त की गई थी। इस पर कालोनाइजर के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करने के लिए लिखा गया था।

आरटीआई एक्टिविस्ट ने ये भी दावा किया है, श्री गुरु रविदास चौक के पास काटी गई कालोनी में Advance Meetring Technology Ltd. Through Agreement नंद लाल पुत्र मोहन के नाम पर एनओसी नंबर PB/NOC/JUC/JALAN/106428- Date -07/08/2023 फर्जी है। जांच दौरान सामने आया है कि, फर्जी NOC जारी करने क रैकेट कई सालों से चल रहा है। वहीं इस संबंधी अफसरों का कहना है कि बिल्डिंग ब्रांच से ऐसी कोई NOC जारी नहीं होती है।


 

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.