पंजाब के साथ खड़े होने का है ये समय
सांसद राजा वड़िंग ने कहा कि आज ये समय पंजाब के साथ खड़े होने का है। अभी बाढ़ के मुद्दे पर कोई नुक्ताचीनी करना सही नहीं होगा। पंजाब के हालात सामान्य हो जाएं इसके बाद ये मंथन करेंगे कि बाढ़ आने का असल कारण क्या है। अभी पूरी कांग्रेस सरकार के साथ खड़ी है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जहां कही भी सरकार को हमारी जरूरत पड़ेगी वहां हम उनके साथ खड़े हैं। आज का समय राजनीति करने का नहीं बल्कि अपने लोगों को बचाने का है। वड़िंग ने कहा कि आज राहुल गांधी ने भी केन्द्र सरकार से आग्रह किया है कि पंजाब के लिए सरकार को कोई पैकेज घोषित करना चाहिए।
आज पंजाब आएंगे शिवराज चौहान राहुल गांधी
हालात का जायजा लेने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल गुरुवार (4 सितंबर) को पंजाब दौरे पर आ रहे हैं। राज्य के 1655 गांव बाढ़ की चपेट में आए हैं। अमृतसर के 390, गुरदासपुर के 324, बरनाला के 37, बठिंडा के 13, फिरोजपुर के 111, होशियारपुर के 121, कपूरथला के 178, लुधियाना के 216 और मानसा के 114 गांव सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। इसके अलावा पटियाला में 29, रूपनगर में 3 और तरनतारन में 70 गांव पानी में घिरे हुए हैं।
