Type Here to Get Search Results !

फिर खोले गए Flood Gate! चंडीगढ़ में भारी बारिश के बीच बड़ा Alert ,खाली करवाए गए इलाके


चंडीगढ़: चंडीगढ़ और मोहाली समेत आसपास के इलाकों में बीती रात से लगातार भारी बारिश हो रही है, जिसके चलते सुखना झील में पानी का स्तर फिर बढ़ गया। इस स्थिति को देखते हुए सुखना झील के दो फ्लड गेट तीन इंच तक खोले गए हैं।

बता दें कि झील का जल स्तर 1162.40 फीट तक पहुंच गया था। जैसे ही झील का पानी 1163 फीट को पार करता है, फ्लड गेट खोल दिए जाते हैं। इसके कारण घग्गर नदी का जल स्तर भी बढ़ गया है और यह खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है। जीरकपुर के मुबारकपुर क्षेत्र में पानी काजवे से ऊपर बह रहा है, जिस वजह से इस सड़क को बंद कर दिया गया है और आसपास की कॉलोनियों को खाली कराया गया है। मौसम विभाग ने चंडीगढ़, मोहाली और पंचकूला में सुबह 11 बजे तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है और लोगों को घरों में ही रहने की सलाह दी है।

 

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.