Type Here to Get Search Results !

पंजाब के पहलवानों ने भारतीय कुश्ती फेडरेशन की मनमर्ज़ियों के खिलाफ झंडा बुलंद किया


चंडीगढ़:कुश्ती खेल और पहलवानों के साथ नाइंसाफी करने के बाद भारतीय कुश्ती फेडरेशन अब राज्यों की कुश्ती एसोसिएशनों के साथ भी दबंगई पर उतर आया है। फेडरेशन जबरन एसोसिएशनों को भंग कर अपनी मनमानी से नए मनगढ़ंत सदस्य बनाकर चुनाव करवाने की कोशिश कर रहा है, जिसका पूरा कुश्ती जगत कड़ा विरोध कर रहा है।

यह बात पंजाब कुश्ती एसोसिएशन के लाइफ प्रेसीडेंट तथा पद्मश्री ओलंपियन पहलवान करतार सिंह ने आज यहां चंडीगढ़ प्रेस क्लब में विभिन्न जिला कुश्ती एसोसिएशनों के पदाधिकारियों और पहलवानों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कही।

करतार सिंह ने आगे बताया कि बृज भूषण सिंह और संजय सिंह की अगुवाई वाली भारतीय कुश्ती फेडरेशन ने हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और महाराष्ट्र में दबंगई करते हुए नई एसोसिएशनें बनाईं। अब पंजाब में हमारी एसोसिएशन को भंग करके एडहॉक कमेटी ने 9 दिसंबर को चुनाव घोषित किया है, जिसके लिए उन्होंने 46 वोटर सदस्यों में से 36 को निकालकर अपने चहेते नए सदस्यों को वोटर बना दिया है। इन नए लोगों का न तो कुश्ती से कोई संबंध है और न ही वे किसी जिला एसोसिएशन के सदस्य हैं। उन्होंने बताया कि इस दबाव और अन्याय के खिलाफ 9 दिसंबर को होने वाले चुनाव के विरुद्ध माननीय पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में याचिका भी दायर की गई है।

फेडरेशन की दबंगई के बारे में और बताते हुए करतार सिंह ने कहा कि पंजाब कुश्ती एसोसिएशन के चुनाव जुलाई 2022 में हुए थे, जिनकी चार वर्ष की अवधि जुलाई 2026 तक है। लेकिन फेडरेशन ने अपने चहेतों को आगे लाने के लिए बहानेबाज़ी करते हुए पत्र जारी किए और अगस्त महीने में एसोसिएशन को भंग कर जय प्रकाश की अगुवाई में तीन सदस्यीय एडहॉक कमेटी बना दी, जिसमें अन्य दो सदस्य उमेद सिंह और सत्यपाल सिंह देशवाल हैं। एडहॉक कमेटी ने 9 दिसंबर को चुनाव घोषित करते हुए 46 वोटर सदस्यों में से 36 को बदलकर अपने पसंदीदा लोगों को शामिल कर लिया।एसोसिएशन ने एड हॉक कमेटी और रिटर्निंग ऑफिसर को 46 मेंबर की लिस्ट दी थी, लेकिन कमेटी ने अपनी मर्ज़ी से चुनाव करवाने के लिए 36 वोटिंग मेंबर बदल दिए।

आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमनवीर सिंह, कुलवंत सिंह, आदित्य कुंडू, सरबजीत सिंह बाला, मुकेश कुमार, कुलदीप सिंह, मोहम्मद खालिद थिंद, अरफान अंजुम, गुरमीत सिंह, सुखमंदर सिंह, विश्वजीत सिंह, अशोक कुमार, एडवोकेट हरिंदर सिंह घुंमण, सुखरीव चंद ने एकजुट होकर भारतीय कुश्ती फेडरेशन की मनमानी के खिलाफ आवाज़ उठाई और इस अन्याय के विरुद्ध हर संभव संघर्ष करने का संकल्प लिया।


 

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.