चंडीगढ़:आम आदमी पार्टी (आप) के संगरूर से सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर ने फिरोजपुर-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस का बरनाला में स्टॉपेज न रखने पर गहरी नाराजगी जताई है। उन्होंने केंद्र सरकार और रेलवे मंत्रालय पर हलके के लोगों के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया है।
उन्होंने कहा कि केंद्रीय रेल मंत्री द्वारा भरोसा देने के बावजूद ट्रेन का बरनाला में न रुकना हलका निवासियों के साथ बड़ा धोखा है।
मीत हेयर ने कहा कि बरनाला रेलवे स्टेशन सिर्फ शहरवासियों के लिए ही नहीं, बल्कि मोगा, निहाल सिंह वाला, रायकोट, मानसा और बठिंडा के रामपुरा फूल तक के लोगों के लिए भी महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि इन सभी इलाकों के लोग बरनाला से ही ट्रेन पकड़ते हैं, इसलिए यहां स्टॉपेज न होना उन सभी के साथ विश्वासघात है।
सांसद ने रेलवे विभाग को 1 दिसंबर तक का समय दिया है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इस तारीख तक बरनाला में वंदे भारत का स्टॉपेज शुरू नहीं हुआ तो वह बरनाला वासियों को साथ लेकर रेलवे स्टेशन पर विशाल रोष प्रदर्शन करेंगे।
मीत हेयर ने ऐलान किया कि वह इस मसले को संसद के आगामी शीतकालीन सत्र में जोर-शोर से उठाएंगे। उन्होंने कहा कि वह इस मामले पर ‘काम रोको प्रस्ताव’ लाएंगे और शून्य काल के दौरान भी अपनी आवाज बुलंद करेंगे। उन्होंने जोर देकर कहा कि वह हर कीमत पर वंदे भारत ट्रेन का बरनाला में स्टॉपेज सुनिश्चित करवाकर ही दम लेंगे।
