Type Here to Get Search Results !

‘आप’ पर सवाल उठाने से पहले जाखड़ अकाली-भाजपा और कांग्रेस सरकारों के समय के एसडीआरएफ फंडों का हिसाब दें: नील गर्ग


चंडीगढ़:आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के वरिष्ठ प्रवक्ता नील गर्ग ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ द्वारा एसडीआरएफ (स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फंड) के बारे में दिए बयान को पूरी तरह से गुमराह करने वाला और तथ्यों से दूर करार दिया है। उन्होंने कहा कि यह भाजपा नेताओं की फितरत है कि वे हमेशा झूठ बोलकर और गोल-गोल बातें करके लोगों का ध्यान असल मुद्दों से भटकाने की कोशिश करते हैं।

शनिवार को एक बयान में नील गर्ग ने सुनील जाखड़ द्वारा किए गए ट्वीट और बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जाखड़ साहब का यह दावा कि “पंजाब को एसडीआरएफ के तहत 12,000 करोड़ रुपये दिए गए”, लोगों को गुमराह करने की एक और नाकामयाब कोशिश है। उन्होंने कहा कि केंद्र में उनकी ही सरकार है और उसके पास सारा डाटा भी उपलब्ध है। इसलिए जाखड़ साहब को पंजाब के लोगों के सामने तथ्य रखने चाहिए।

नील गर्ग ने सुनील जाखड़ से सवाल करते हुए कहा कि जाखड़ साहब एसडीआरएफ की स्थापना 2010-11 में हुई थी। आप पंजाबियों को यह बताएं कि 2010 से लेकर 2025 तक केंद्र सरकार ने पंजाब के एसडीआरएफ फंड में अपना कितना हिस्सा डाला है? साल 2010, 2011, 2012 और इसी तरह 2025 तक का साल-दर-साल का भी लेखा-जोखा पेश करें। यदि आप यह डाटा नहीं दे सकते, तो फिर कम-से-कम पंजाब के लोगों को गुमराह करना बंद करें।

उन्होंने जाखड़ को याद दिलाते हुए कहा कि जिस भाजपा के आप आज अध्यक्ष हैं, उसकी 2007 से 2017 तक पंजाब में अकाली दल के साथ गठबंधन की सरकार थी। इसके बाद 2017 से 2022 तक कांग्रेस की सरकार रही, जिसके वह खुद अध्यक्ष थे। इसलिए एसडीआरएफ के सभी आंकड़े आपके पास मौजूद होने चाहिए।

नील गर्ग ने कहा कि एक तरफ जाखड़ साहब खुद को पंजाब का मसीहा और किसान का बेटा बताते हैं। वहीं जब बाढ़ के कारण पंजाब में हजारों करोड़ों का नुकसान हुआ, लाखों पशु मारे गए, लाखों एकड़ फसल बर्बाद हो गई और प्रधानमंत्री ने पंजाब आकर सिर्फ 1600 करोड़ रुपये के नाकाफी राहत पैकेज का ऐलान किया। तब जाखड़ साहब ने दबी जुबान में भी इसका विरोध क्यों नहीं किया। उस समय उन्होंने प्रधानमंत्री को क्यों नहीं कहा कि यह पैकेज पंजाब के जख्मों पर नमक छिड़कने के बराबर है।

नील गर्ग ने जाखड़ से अपील की कि वह 12,000 करोड़ रुपये का झूठा राग अलापना बंद करें और पंजाब की जनता को 2010 से 2025 तक एसडीआरएफ में केंद्र सरकार द्वारा डाले गए असल हिस्से की जानकारी दें।


 

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.